पोकरण – वैक्सीनेशन हेतु वार्ड वार कार्यक्रम जारी

Covid Vaccine

बुधवार से रविवार तक चलेगा वैक्सीनेशन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर lनगर पालिका पोकरण (शहरी) क्षेत्र में निवासरत आमजन 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के लिए बुधवार से वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में वैक्सीनेशन का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा।

पोकरण  नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी तौफिक अहमद ने बताया कि बुधवार, 7 अप्रेल को शहर के वार्ड संख्या 1 के निवासियों का सिपाहियों का वास न्याति नोहरा, वार्ड संख्या 2 से 4 के वासियों का बीलीया स्कूल तथा वार्ड संख्या 5 के निवासियों का रामपोल स्कूल में वैक्सीनेशन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि गुरुवार, 8 अपे्रल को वार्ड संख्या 6 व 15 के वासियों का वैक्सीनेशन महेशानन्द जी की कुटिया, वार्ड संख्या 7 के वासियों का दर्जियों के सभा भवन में, वार्ड संख्या 8 व 9 के वार्ड वासियों का नम्बर 03 स्कूल तथा वार्ड संख्या 10 के वासियों का सैन धर्मशाला में वैक्सीनेशन किया जायेगा।

इसी क्रम में शुक्रवार, 9 अप्रेल को वार्ड संख्या 11 के वासियों का छीपा समाज सभा भवन में, वार्ड संख्या 12 के निवासियों का गांधियों की माताजी का मंदिर में, वार्ड संख्या 13 के वासियों का सेवगों की बगेची में तथा वार्ड संख्या 14 के वासियों का सरस्वती विद्या मंदिर सेवगों की जाव के पास वैक्सीनेशन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि शनिवार 10 अप्रेल को वार्ड संख्या 16 व 17 के वासियों का कुम्हारों का सभा भवन में, वार्ड संख्या 18 व 20 के निवासियों का जटावास भोमियाजी सभा भवन में, वार्ड संख्या 19 के निवासियों का बेलदारों का सभा भवन में तथा वार्ड संख्या 21 के वासियों का रावणा राजपूत न्याति नोहरा में वैक्सीनेशन किया जायेगा।

इसी क्रम में अंतिम दिवस 11 अप्रेल, रविवार को वार्ड संख्या 22 व 23 के निवासियों का भवानीपुरा कच्ची बस्ती सभा भवन में, वार्ड संख्या 24 के वासियों का जटियों की बस्ती सभा भवन में तथा वार्ड संख्या 25 के निवासियों का इन्द्रा रसोई भवन में वैक्सीनेशन किया जायेगा।