प्रशासन गांवों के संग अभियान : आपसी सहमति से शिविर में हुआ बंटवारा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में ग्रामीणों के भूमि संबंधित मामलों में एक ही पाण्डाल के नीचे हाथों हाथ हो रहे काम खासे सुकून का अहसास करा रहे हैं।

इन शिविरों में आने वाले काश्तकारों के लिए राजस्व से संबंधित कामों में राहत मिल रही है वहीं खेती-बाड़ी को उन्नत बनाने और पशुपालन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी सलाह के साथ ही इनसे जुड़ी हुई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है। इससे ग्रामीणों में शिविरों को लेकर उत्साह का माहौल पसरा हुआ है।

जैसलमेर जिले के भणियाणा उपखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत चानणी मेघासर में आयोजित शिविर के दौरान चानणी मेघासर निवासी श्री अकरम खां व अन्य खातेदारों ने शिविर प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत होकर बताया कि बार-बार प्रयास करने के बाद भी और सभी खातेदारों के एक साथ इकट्ठा न हो पाने के कारण उनके खेतों का लम्बे समय से बंटवारा नहीं हो पाया है। इस कारण उन्हें राज्य सरकार द्वारा चलायी जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इस पर शिविर प्रभारी श्री राजेश कुमार (उपखण्ड अधिकारी- भणियाणा) ने त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। इसकी अनुपालना में तहसीलदार श्री शंकराराम गुजर ने तुरंत प्रस्ताव तैयार कर खसरा संख्या 3303/118, 1256, 117 में 15 खातेदारों की कुल 25.96 हैक्टेयर भूमि का बंटवारा आदेश जारी कर दिया गया। इसे शिविर प्रभारी श्री राजेश कुमार की उपस्थिति में सभी सम्मिलित खातेदारों को सुपुर्द किया गया।

अपनी आँखों में सामने ही चन्द घण्टों में देखते ही देखते यह काम हो जाना इस तमाम खातेदारों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं था। इस पर समस्त खातेदारों ने राज्य सरकार और जिला कलक्टर को अभियान चलाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं खुशी व्यक्त करते हुए अपने दिली उद्गार यों व्यक्त किए – आज हमारा बहुत पुराने समय से अटका हुआ काम हो गया, हम सारे के सारे बहुत खुश हैं।