14 व 21 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होंगे विशेष शिविर

मतदाता सूचियों के नवीनीकरण कार्यक्रम के दौरान एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोग मतदाता सूची में जुड़वावे नाम,

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संदर्भ तिथि एक जनवरी 2022 के क्रम में जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता सूचियों का नवीनीकरण कार्यक्रम चल रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी(एडीएम) हरिसिंह मीना ने बताया किय इस कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची मंें नाम जुड़वाने, हटवाने अथवा संशोधन के लिए दावे एवं आपत्तियों के लिए प्रार्थना पत्र ऑनलाईन/ऑफलाईन 30 नवम्बर तक प्राप्त किए जाएंगे। इसके साथ ही दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि में 13 एवं 20 नवम्बर को ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में ग्रामसभा/वार्डसभा की बैठक आयोजित की जाकर प्रारूप मतदाता सूची का पठन किया जाएगा, प्रविष्ठियों का सत्यापन किया जाएगा एवं मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र मौके पर प्राप्त किए जाएंगे।

14 व 21 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर होगा विशेष शिविर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से आहवान किया कि वे 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची में अवश्य ही जुड़वावे। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए 14 व 21 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन तिथियों पर बूथ लेवल अधिकारी एवं राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तरिय अधिकारी उपस्थित रहकर प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा।

विभाग की वेबसाईट पर खोजें नाम

उन्होंने बताया कि मतदाता विभाग की वेबसाईट ceorajasthan.nic.in पर पंजीकृत मतदाता घर बैठे ही अपना नाम खोज सकते है। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाईन एप पर भी अपने नाम की प्रविष्ठि को घर बैठे ही देख सकते है।

ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप पर करें आवेदन

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिन आवेदकों द्वारा अपने मोबाईल फोन के द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप अथवा एन.वी.एस.पी पोर्टल पर आवेदन करते समय अपना स्वयं का मोबाइल नम्बर अंकित किए जाने पर मतदाता सूची में पंजीयन के बाद वह अपना ऑनलाईन ई-इपिक कार्ड डाउनलोड कर सकता है। उन्होंने नागरिकों से आहवान किया कि वे अपने स्वयं के फोन से ऑनलाईन वोटर हेल्पलाईन एप पर आवेदन करें।