विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी की अध्यक्षता में ई-गवरनेंन्स सोसायटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने डीओआईटी के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाए एवं ई-गवरनेंन्स कार्य को गम्भीरता से करावें। उन्होंने सोसायटी की ऑडिट को भी समय पर कराने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर मोदी ने नए जन सूचना केन्द्र भवन के निर्माण के लिए पत्रावली प्रस्तुत करने के एसीपी को निर्देश दिए, ताकि इसके निर्माण के संबंध में भी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन सात ग्राम पंचायतों में ई-मित्र सेवा केन्द्र संचालित नहीं हैं, वहां पर भी राशन डीलर के माध्यम से ई-मित्र संचालन की कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर वीसी के माध्यम से ई-मित्र संचालकों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिलाने के भी निर्देश दिए। साथ ही ब्लॉक स्तर पर भी उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ई-गवरनेंन्स सोसायटी की बैठक आगामी 1 माह में सभी ब्लॉक में आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे ई-गवरनेंन्स सोसायटी के कार्यों की प्रभावी मोनिटरिंग करावें एवं जन सूचना केन्द्र भवन के निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही की भी मोनिटरिंग करावे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना, कोषाधिकारी आनंद जगाणी के साथ ही अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी अशोक आसेरी एवं प्रोग्रामर जयश्री ने पावर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से सोसायटी की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि जिले की 206 ग्राम पंचायतों में 199 ग्राम पंचायतों में 979 ई-मित्र संचालक आमजन की सेवाओं के लिए कार्यरत हैं।