जिला कलक्टर ने ली प्रशासन गांवों के संग अभियान की प्रगति की ली समीक्षा बैठक

राजस्व अधिकारी खातेदारी विभाजन एवं शुद्धीकरण कार्यों पर विशेष फोकस रखें. जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। कलक्टर आशीष मोदी ने राजस्व एवं ग्रामीण विकास व पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान ऐतिहासिक उपलब्धि अर्जित कर ग्रामीणजनों को भरपूर लाभ दें एवं राहत प्रदान करावें। उन्होंने राज्य औसत से अधिक विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग की प्रगति अर्जित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को खातेदारी विभाजन एवं नाम शुद्धीकरण के कार्यों पर विशेष फोकस रखते हुए ऐसे मामलों में अधिक प्रगति लाने के निर्देश दिये ताकि इन कार्यों से ग्रामीणों को बहुत बड़ा लाभ मिले। जिला कलक्टर मोदी ने शनिवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारणए अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना के साथ ही शिविर प्रभारी जब्बर सिंह चारणए दौलतराम चौधरीए राजेश कुमार विश्नोईए सांवरमल रेगरए विकास अधिकारीए तहसीलदार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से जिले में अब तक सम्पन्न हो चुके शिविरों की प्रगति की जानकारी ली एवं जिन विभागों की प्रगति कम रही उन्हें निर्देश दिए कि वे उनके विभाग की प्रगति लाने में विशेष प्रयास करे।

’राजस्व के मामलों में हो अच्छी प्रगति’
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे फोलोअप केम्प करके आपसी सहमति से खाता विभाजनए नाम शुद्धीकरणए रास्तों के प्रकरणों को अधिक से अधिक निस्तारित करवाकर राज्य औसत से अधिक उपलब्धि आगामी बैठक में लावें। उन्होंने खाता विभाजन के मामले में व्यक्तिगत रुप से रुचि लेकर व पटवारियों को पाबंद कर खातों के विभाजन के मामलों में लोगों को अवगत कराएं एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत कराएं ताकि लोग स्वयं आगे आकर अपने सामलाती खातों का विभाजन करावें।

’पात्रा परिवारों को आवासीय पटट् का लाभ दे’
जिला कलक्टर ने शिविर प्रभारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान गाडिया लौहारोंए घूमंतु जाति के परिवारों को आवासीय पटट्े विशेष रूप से जारी करने के साथ ही इस कार्य को मिशन मोड में करने पर बल दिया ताकि ऐसे पात्रा परिवारों को आवासीय पटट्ों का लाभ हो। उन्होंनें पट्टा वितरण के मामलों में विशेष कार्य कर अधिक से अधिक पट्टे जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविर के दौरान प्रधानमंत्रा सुरक्षा बीमा योजनाए प्रधानमंत्रा जीवन ज्योति बीमा योजनाए मुख्यमंत्रा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सम्बन्ध में ग्रामीणों को उसके लाभों के बारें में जानकारी देने के साथ ही सभी पात्रा परिवारों को योजना से जुड़वाने के निर्देश दिए। इस संबंध में विकास अधिकारी बैंकों को भी योजना में पंजीकृत लोगों की सूचना दें ताकि वे इन योजनाओं में पंजीकृत कर सूचना अपडेट दे सकें।

’बेटी बचाओं.बेटी पढ़ाओं पर रखें फोकस’
उन्होंने शिविर के दौरान विद्यालय सम्बलन कार्य एवं बेटी बचाओं.बेटी पढ़ाओं के कार्यों को भी प्राथमिकता से लेते हुए विद्यालयों में जो कमी हैंए उसकी पूर्ति करावें। इसमें विशेष रूप से विद्युत एवं पेयजल कनेक्शनए विद्यालय पटट्ा आवंटन एवं भूमि का सीमाज्ञान करानेए शौचालय विहीन विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराने के निर्देश दिए।

’सुरक्षा योजना से एक भी पात्रा लाभ से वंचित नहीं रहे’
जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा योजना की चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में पेंशन के पात्रा एवं पालनहार योजना के पात्रा कोई भी वंचित नहीं रहेए इसके लिए ग्राम विकास अधिकारियों एवं पटवारियों को पाबंद किया जाकर शत.प्रतिशत पात्रा लोगों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को शिविरों के दौरान विशेष रुप से प्रेरित करने पर बल दिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने अभियान को और अधिक प्रभावी बनाकर ग्रामीण जनों को इसके माध्यम से लाभान्वित करने पर विशेष जोर दिया एवं कहा कि शिविर प्रभारी एवं विकास अधिकारी जितनी अधिक रूचि से कार्य करेगे उतना ही शिविर ग्रामीणों के लिए राहतदायी सिद्ध होगा। बैठक में प्रोग्रामर मनोज कुमार विश्नोई ने पॉवर पोईट प्रजेन्टेशन के माध्यम से शिविरों के दौरान अब तक विभाग वार हुई प्रगति का प्रस्तुतिकरण किया।