कोरोना के मंगल टीके के प्रति आम जनता का लगाव बढाः-डाॅ साहू

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोविड-19 के तहत मंगल टीकाकरण केन्द्रो का मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुणाल साहू ने किया आक्समिक निरीक्षण।

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुणाल साहू ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मनाये जाने के कडी में आज कोनोना नोवेल वायरस के कोविड-19 के तहत जिले भर में मंगल टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिले में आज सामुदायिक एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ ही उप स्वास्थ्य केन्द्रो पर टीकाकरण किया गया एंव जिलाधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

सांगड पूलिस थाने के सामने चैकी का मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कुणाल साहू ने आक्समिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को जायजा लिया एंव  आवश्यक निर्देश दिये। डाॅ. साहू ने फतेहगढ चैक पेास्ट पर पर उपस्थित स्टाॅफ के साथ चर्चा की एंव आगन्तुको के इन्द्राज रजिस्टर का अवलोकन किया भी किया।

डाॅ. साहू ने मध्यान्ह पश्चात् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झिनझिनयाली का भी निरीक्षण किया एवम किये जा रहे कोविड 19 के मंगल टीकाकरण का निरीक्षण किया गया।

डॉ साहू ने उपस्थित जन समुदाय को अधिक से अधिक टीकाकरण के प्रति भ्रातियों को दूर किया एंव टीकाकरण करवाने की अपील की।