प्रशासन गांवों के संग अभियान : ग्रामीणों को मौके पर ही सहायता स्वीकृति पत्र, उपकरण प्रदान किए

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलातवक्फ्उपनिवेशनकृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत एका में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों को मौके पर ही सहायता उपकरण एवं अन्य सरकारी सहायताएं प्रदान की। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने एका में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे 22 विभाग उनकी समस्या के निदान के लिए आए हैइसलिए वे इसका पूरा लाभ उठावे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर के दौरान अधिक से अधिक राजस्व के मामलों का निस्तारण करके लोगों को लाभ देवहीं नवसृजित ग्राम पंचायत एका में अधिक से अधिक पटट्े जारी करावे शिविर के मौके पर प्रधान पंचायत समिति सांकड़ा भगवतसिंह तंवरतहसीलदार बंटी राजपूतविकास अधिकारी गौतम चौधरी के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। यह शिविर एका वासियों के लिए बहुत उपयोगी रहा।

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं को किया प्रेरित

शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 202 नामांतकरणसीमाज्ञान के 62, बंटवारे के 12, भूमि आवंटन प्रस्ताव 9, शुद्धि पत्र 160 तथा रास्ता प्रकरण के 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज विभाग द्वारा 51 पटट्े तथा 5 सरकारी आवास पटट् एवं 173 जाँब कार्ड जारी किए गए। इसी प्रकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के तहत कक्षा 7 में अध्ययनरत छेलू कंवर पुत्री स्व. श्री जेठुसिंह तथा मांगु कंवर पुत्री स्व. श्री नरपतसिंह को 5 हजार 100 रुपये नकद राशि द्वारा प्रोत्साहित किया गया।

शिविर के दौरान विद्युत विभाग द्वारा बशीर खां एवं मीर मोहम्मद को विद्युत कनेक्शन दिया गया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 महिलाओं का चुनरी ओढ़ाकर तथा नारियल देकर गोद भराई कार्यक्रम किया गया। इसी प्रकार समाज कल्याण विभाग द्वारा लखसिंह तथा बाबू खां को श्रवण यंत्रभंवरू खां को होकरअमीना को व्हील चेयर एवं स्वरूप कंवरलहरों को पालनहार योजना के तहत लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मेहताबसिंह को 15 हजार रुपये की पाईप लाईन स्वीकृतिचनण खां को 15 हजार 686 रुपये की फव्वारा संयत्र पर अनुदान स्वीकृति तथा समद कंवरहाउ देवी को पौधा संरक्षण यंत्र के तहत 50 प्रतिशत अनुदान दिया गया।