प्रशासन शहरों के संग शिविर में 16 लोगों को किया पटट्ों का वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार संचालित किए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान की कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 35 के लिए मेघवाल पाड़ा स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स (गौडा पाड़ा) में आयोजित हुए शिविर के दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने 16 लोगों को स्टेट ग्राण्ट एक्ट के तहत पटट्े वितरित किए।

शिविर के दौरान आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मासचिव जब्बरसिंहवार्ड पार्षद लीलाधर दैया के साथ ही अच्छी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

शिविर में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कहा कि इस अभियान का मूल उदद्ेश्य जरूरतमंद लोगों को अधिकाधिक पटट्े वितरित करना है। उन्होंने शहर वासियों से आह्वान किया कि वे आयोजित हो रहे इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर पटट्ा वितरण कार्यक्रम का लाभ उठावें।