सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौंपे दायित्व
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सन् 1971 में हुए लोंगेवाला युद्ध के विजय के 50 वें स्वर्णिम वर्ष के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन एवं इण्डिया ट्युरिज्म दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में आगामी शनिवार 25 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे कार्यक्रम म्युजियम लोंगेवाला से आयोजित होने वाली मैराथन के समयबद्व सफलतार्पूक आयोजन के संबंध में सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित करवाये जाने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे है।आदेश के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, सामान्य व्यवस्था के लिए पंचायत समिति सम के विकास अधिकारी, चल शौचालय एवं फायर ब्रिगेड के लिए नगर परिषद के आयुक्त, कार्यक्रम के कवरेज एवं प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक, परिवहन व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मैराथन के बैहतरीन संचालन के लिए उत्तरदायित्व सौंपे गये है।इसी प्रकार एक्सपोजर विजिट के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्ति के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, पर्यटकों की व्यवस्था के लिए पर्यटक स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को दायित्व सौंपे गए है।आदेशानुसार सम्पूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एवं सहसमन्वयक विकास अधिकारी सम एवं जिला खेल अधिकारी रहेंगे।जिला कलक्टर ने इन सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। ताकि मैराथन का सफलतापूर्वक हो सके।