वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करावें

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसमलेर। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला मुख्यालय पर विकास प्रदर्शनी, जिला दर्शन पुस्तिका प्रकाशन, प्रेसवार्ता, विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण का आयोजन 20 व 21 दिसम्बर को किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने इन कार्यक्रमों को समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसमें पूरा सहयोग दे।मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने गुरूवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए की वे तीन वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित फ्लेक्स बैनर तैयार कर समय पर उपलब्ध करावें। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को इसमें टीम भावना से कार्य कर कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पुस्तिका का प्रकाशन भी समय पर कराने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को इस दौरान शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यक्रमों को भी समय पर सम्पादित कराने के निर्देश दिए। बैठक में 20 व 21 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की एवं सभी कार्य समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।