ईवीएम से सम्बन्धित प्रथम व द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्यक्रम शनिवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) आशीष मोदी ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेस, भारतीय जनता पाटी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष को पत्र प्रेषित कर सूचित किया हैं कि वे पंचायत उप चुनाव दिसम्बर 2021 के दृष्टिगत ईवीएम का प्रथम एवं द्वितीय रेण्डमाईजेशन (पंचायत समिति सांकड़ा को एवं मतदान केन्द्रवार ईवीएम का आवंटन) का कार्यक्रम शनिवार, 18 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्टेªट सभागार में रखा गया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित पदाधिकारी निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करावे।