प्रभारी मंत्री एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मंगलवार को विभिन्न कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेगे
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आपका विश्वास-हमारा प्रयास‘‘ जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं जिला दर्शन पुस्तिका विमोचन तथा विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम मंगलवार, 21 दिसम्बर 2021 प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में रखा गया है।जिले के प्रभारी मंत्री एवं वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री हेमाराम चौधरी तथा अल्पसंख्यक मामलात् वक्फ्, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री श्री शाले मोहम्मद जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन करेगे एवं इसका अवलोकन करेंगे। इसके बाद वे जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन करंेगे। वे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इस समारोह के दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव ग्रामीण विकास डॉ. के.के. पाठक, नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, जिला कलकटर आशीष मोदी के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहेंगे।जिला कलक्टर आशीष मोदी ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री लोकार्पण समारोह के बाद दोपहर 1 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे।जिला कलक्टर ने जिले के जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों के साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाएं।उन्होने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौधरी इसके पश्चात् अपराह्न 3.30 बजे पोकरण से झिनझिनयाली वाया सांकड़ा, भैसड़ा, डांगरी सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं चौडाईकरण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करंेगे। प्रभारी मंत्री सांय 5 बजे पोकरण से जोधपुर के लिए प्रस्थान करंेगे।