विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिले के प्रभारी मंत्री, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री हेमाराम चौधरी तथा अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ्, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला दर्शन पुस्तिका एवं लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की जैसलमेर ‘‘जिला पर्यावरण योजना‘‘ पुस्तिका का विमोचन किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे, प्रभारी सचिव डॉ. के.के. पाठक, जिला कलक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
उपवन संरक्षक जी.के. वर्मा ने बताया कि बजट घोषणा की पालना में जिले में प्रदुषण नियंत्रण तथा पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की कार्य योजना तथा क्रियान्विति के लिए वन विभाग द्वारा जिला पर्यावरण योजना तैयार की गई है। प्रभारी मंत्री ने जिला पर्यावरण योजना पुस्तिका का विमोचन किया है।