विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। सरकार के तीसरी वर्षगांठ पर जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित ‘‘अपका विश्वास-हमारा प्रयास‘‘ विकास प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान गुणसार लोक संगीत संस्था के लोक कलाकारों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर संगीत की स्वर लहरियां बिखेरी एवं उन्होंने ढोल बाजे के साथ जिले के प्रभारी मंत्री तथा अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
गुणसार लोक संगीत संस्था के अध्यक्ष बक्शे खां के निर्देशन में ख्यातनम लोक कलाकार उस्ताद शकुर खां दव, लतीफ खां, सतार खंा, कुटले खां बईया, भुगरे खां दव ने संगीत की स्वर लहरियां बिखेरी।