सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में बैंकर्स समय पर ऋण वितरण की कार्यवाही करे – अतिरिक्त जिला कलक्टर

जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक में विविध गतिविधियों पर विस्तार से संवीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में समय पर ऋण स्वीकृत कर ऋण वितरण की कार्यवाही करे ताकि जरूरतमंद अपना रोजगार चालू कर सके एवं आय का स्त्रोत अर्जित कर सके। उन्होंने बैंकर्स द्वारा सरकार की उद्योग, खादी, अनुजा निगम, राष्ट्रीय शहरी रोजगार कार्यक्रम की योजनाओं के लक्ष्य एवं अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी तक बैंकों द्वारा बहुत कम आवेदनों में ऋण वितरण की कार्यवाही की है, जो गम्भीर बात है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मीना ने जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स एवं सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में लीड बैंक अधिकारी सी.एस.गर्ग, मुख्य प्रबन्धक आ.ए.सी.सी. एसबीआई डी.के. जैन, नाबार्ड के जिला प्रबन्धक डॉ. दिनेश प्रजापत, राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर एन.के. खत्री के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबन्धक उपस्थित थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने खादी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे खादी की अनुदानित योजनाओं में लक्ष्य से अधिक ऋण आवेदन पत्र बैंकों में प्रस्तुत कर स्वीकृत कराने की कार्यवाही करावे। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर माह फरवरी 2022 तक ऋण आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृति करवाकर लक्ष्यों की पूर्ति करावे। उन्होंने शहरी आजीविका मिशन में स्वयं सहायता समूहों को भी अधिक से अधिक बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने पर बल दिया, ताकि ऐसे स्वयं सहायता समूह अपना व्यवसाय करके आय के अर्जन को बढ़ाएं।

उन्होंने बैठक के दौरान वार्षिक साख योजना 2021-22 पर भी विस्तार से समीक्षा की एवं विभिन्न सेक्टरों में दिए गए ऋण वितरण पर भी चर्चा की। उन्होंने बैंक अधिकारियों को कहा कि वे रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित नोर्मस के अनुसार साख जमा अनुपात अर्जित करावे। उन्होंने कृषि क्षेत्र में अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिन बैंकों का साख जमा अनुपात कम है, उन्हें भी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना के साथ ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना की भी समीक्षा की एवं इसमें भी अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में लीड बैंक अधिकारी सी.एस. गर्ग ने बैंकर्स गतिविधियों के साथ ही वार्षिक साख योजना 2021-22 की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, प्रबन्धक अनुजा निगम हिम्मतसिंह कविया, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरीश व्यास, जिला प्रभारी खादी ग्रामोद्योग प्रेमचन्द राठौड, एनयूएलएम के परियोजना अधिकारी ललित लोढ़ा भी उपस्थित थे, उन्होंने विभाग द्वारा बैंकों में योजनाओं में भेजे गए ऋण आवेदन पत्रों एवं ऋण स्वीकृति व ऋण वितरण के बारें में जानकारी दी एवं कहा कि इसमें शाखा प्रबन्धक को पाबंद करावें कि वे समय पर ऋण आवेदन पत्रों में ऋण स्वीकृति की कार्यवाही करावे।