विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने जिले में आरटीपीसीआर लेब से आ रहे कोविड के सेम्पलिंग के जांच रिपोर्ट पर भ्रामक प्रचार को सिरे से खारिज किया।
डॉ साहू ने बताया कि भ्रामक खबरे आ रही है कि कोविड के अधिक केस आने के बावजूद विभाग कम बता रहा है कोविड पोजिटिव केस।
डॉ साहू ने कहा कि जिले भर में दैनिक रूप से कोविड 19 के सेम्पल लिए जाकर जिला मुख्यालय पर ही आरटीपीसीआर लेब गफूर भट्टा पर भिजवावे जाकर जांच की जा रही है एवम जांच रिपोर्ट के आधार पर ही वास्तविक आंकड़े ही प्रसारित किये जा रहे हैं।
डॉ साहू ने कहा कि आमजन को चिंता करने की कोई बात नहीं है। विभाग न तो किसी आंकड़ों को छिपा रहा है एवम नही बढ़ा चढ़ा कर पेश कर रहा है।
इसीलिए आमजन निश्चित रहे विभाग सतर्क है।