प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 जैसलमेर – वार्ड संख्या 39 मजदूर पाड़ा में हुआ कैम्प का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।  राज्य सरकार के निर्देशो की पालना में प्रशासन शहरो के संग अभियान के दौरान शुक्रवार को वार्ड संख्या 39 में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान आमजन के कार्य त्वरित गति से किए गए।शिविर में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे व नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्लाआयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा के उपस्थिति में शिविर में स्टेट ग्रांट एक्ट के अन्तर्गत व 69ए के अंतर्गत 50 से अधिक पट्टे तैयार कर कैंप में ही वितरित किए गए। इसी बीच सभापति कल्ला व विधायक रूपाराम धनदेव द्वारा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 50,000 रुपए की राशि के 4 लाभार्थियों को चेक वितरित किये व शहरी स्व रोजगार योजना के अंतर्गत 1,50,000 रुपए की ऋण राशि का चेक दिया गया। नामांतरण 15, भवन 06 निर्माण स्वीकृति, 10 स्ट्रीट वेंडर प्रमाण पत्र मौके पर वितरित किये गए।शिविर में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व राजस्थान सरकार द्वारा चलाए गए इस जनकल्याणकारी अभियान का आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए।अभियान के दौरान वार्ड में आयोजित केम्प में मौके पर सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाता है ताकि आमजन को हर जल्द राहत मिले। इसी के साथ सभापति कल्ला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि शहर की जनता प्रशासन शहरों के संग अभियान में अधिक से अधिक हिस्सा ले व मौके पर पट्टे जारी करने व अन्य समस्याओं निस्तारण के संबंध में आवेदन करें शिविर में इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के फॉर्म ई मित्र के माध्यम से भरवा कर अनुमोदन के लिए भिजवाए गए। इस योजना में आमजन को अधिक से अधिक लाभ  मिलेइसके तहत वार्डवार टैक्सीएवम् अन्य संसाधनों से व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है।जिससे आमजन के कार्य इन कैंपों में बड़े ही सुगमता से किए जा रहे है। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों का निस्तारण संभवत मौके पर ही किया जा रहा है।इसके साथ ही विधायक  व सभापति ने शहर के निवासियों से अपील की गई की शिविर में ज्यादा से ज्यादा पत्रावली लगाकर पट्टा अभियान का लाभ लेवे। आमजन ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार द्वारा जारी 69ए के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पट्टे लेवे। शिविर में नगरपरिषद के पूर्व जिलाप्रमखु अंजना मेघवालउपसभापति खींव सिंहवार्ड पार्षद ममता चंदेल पार्षद कमलेश छंगाणीपार्षद लीलाधर दैयापारस गर्गराकेश चंदेलअधिशासी अभियंता कर्मचंद अरोड़ासहायक अभियंता अयूब जीमनोनीत पार्षद कंचन बारासा व अन्य जनप्रतिनिधि एवं सभी विभागों के अधिकारीपरिषद कार्मिक एवं नागरिकगण उपस्थित थे।