जिला कलक्टर ने ली कोविड जिला टास्क समिति की बैठक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार व मंगलवार को मेगा विशेष अभियान चलाकर वंचित लोगों के कोरोना के टीके लगाने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को रोगियों के उपचार के पुख्ता प्रबन्ध सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार व मंगलवार को विशेष कोविड टीकाकरण अभियान चलाकर कोरोना के प्रथम व द्वितीय टीका लगाने से वंचित रहे लोगों को लाभान्वित करावे। उन्होंने इस कार्य के लिए सम्बन्धित विभागों को पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर मोदी ने शनिवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीनायुआईटी सचिव सुनिता चौधरीसहायक निदेशक लोक सेवाएं सावरमल रेगरमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहुप्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. वर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।जिला कलक्टर ने कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता एवं लोगों में इसके प्रति चेतना जगाने व कोरोना रोकथाम के उपायों को अपनाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलाने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय समितियों को पुनः सक्रिय करने पर जोर दिया। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे टीकाकरण विशेष अभियान की मोनिटरिंग के लिए अधिकारियों की ड्युटी लगावे एवं उन्हें कोरोना टीकाकरण की लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देशित करावे।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पीईईओं को पाबंद करावे कि वे ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी समिति की रविवार को ही बैठक करवाकर उन्हें भी कोरोना के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया एवं कहा कि वे लोगों को समझाईश कर अनिवार्य रूप से टीके लगवावे। उन्होंने टीके से वंचित रहे लोगों की सूची के अनुसार टीके लगाने की कार्यवाही करावे। उन्होंने इस कार्य को गम्भीरता से लेने पर जोर दिया।उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कोविड उपयुक्त व्यवहार की पालना करने के बारें में सीख दे एवं यह भी बतावें कि कोविड का टीका लगाना अनिवार्य हैं एवं इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसके प्रति गम्भीर हैं एवं कोई भी व्यक्ति टीका लगाने से मना नहीं कर सकता।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जो ग्राम पंचायते शत-प्रतिशत टीकाकरण करेगीउनमें से प्रथम 20 ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होने आयुक्त को निर्देश दिए कि वे भी वार्ड पार्षदों के माध्यम से शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करे एवं सोमवार व मंगलवार को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर लोगों के टीके लगवावे।उन्होंने पर्यटन सीजन को देखते हुए यहां आने वाले पर्यटकों की विशेष जांच करे एवं वे लोग कोरोना गाईड लाईन की पालना कर रहे है या नहीं इस पर भी पूरी निगरानी रखे। उन्होंने रेल्वे स्टेशनबस स्टेण्डएयरपोर्ट पर कोरोना सेंपल जांच के लिए टीम लगाकर लोगों की कोरोना सेंपल की जांच करावे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहु एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्मा ने बताया कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए चिकित्सा संस्थानों में पुख्ता प्रबन्ध रखे गए है।