स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के अन्तर्गत प्रस्ताव आमंत्रित

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की टूलकिट के अनुसार स्वच्छ टेक्नोलॉजी चेलेंज का आयोजन किया जाना है।नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि जिसके अन्तर्गत सिटीजन, एनजीओ या किसी भी सिटीजन ग्रुप से स्वच्छ भारत मिषन के सफल क्रियान्वयन के लिए  गीले कचरे से खाद बनाना, सूखे कचरे से उपयोगी व सजावटी वस्तुऐं बनानाए प्लास्टिक, पॉलिथिन की रोकथाम के लिए कपड़े, जूट के थैले बनाना व वितरित करने का कार्य, शादी-समारोह में डिस्पोजल कप-प्लेट इत्यादि के बदले स्टील के बर्तन का इस्तेमालए ऐसे कार्य जिनसे सफाई कर्मचारियो व कचरा बीनने वाले की कार्यषैली में बेहतर परिणाम आया हो, के अन्तर्गत 6 जनवरी 2022 तक प्रस्ताव आमंत्रित किये गये है।उन्होंने बताया कि उत्कृष्ठ दो प्रस्ताव/सुझाव को नगर परिषद् जैसलमेर द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी नगर परिषद कार्यालय की एसबीएम शाखा, रूम नं. 12 में कार्यालय समय मे प्राप्त की जाकर आवेदन किया जा सकता है।