चिकित्सा विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार कर यूनियन के आह्वान पर जयपुर में अनिश्चितकालीन धरने पर गए

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना व जांच योजना में कंप्यूटर ऑपरेटरों ने कार्य बहिष्कार किया है कार्य बहिष्कार के साथ जयपुर में प्रदेश के सभी ऑपरेटरों के साथ हड़ताल पर गए हैं प्रदेश की हड़ताल 28 फरवरी से शुरू हो गई है अपनी मुख्यतः दो मांगों को लेकर लेकिन जैसलमेर जिले के सभी ऑपरेटरों ने 2 फरवरी से समस्त प्रकार का ऑनलाइन व ऑफलाइन काम बंद कर दिया है 27-28 फरवरी व 1 मार्च को राष्ट्रीय प्रोग्राम पल्स पोलियो होने के कारण 2 फरवरी से अपने कार्य का बहिष्कार किया है यूनियन के जिलाध्यक्ष जालम सिंह पूनम नगर ने बताया कि आज सीएमएचओ डॉ कुणाल साहू को हड़ताल का ज्ञापन देकर कार्य का बहिष्कार किया है परदेस में लगे 4000 ऑपरेटरों ने एक साथ कार्य बहिष्कार किया है अपनी दो मांग नियमितीकरण व वेतन बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल की जा रही है ऑपरेटरों के कार्य बहिष्कार से चिकित्सा विभाग के ई-औषधि मरीजों की दवा पर्ची का ऑनलाइन इंद्राज,पीसीटीएस मंथली रिपोर्टिंग फॉर्म,Asha,कोविड वैक्सीनेशन समस्त प्रकार के ऑफलाइन कार्य एवं अन्य ऑनलाइन कार्य ठप रहेंगे ज्ञापन में मठार खां चादंन रहे साथ