विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। बाल अधिकारों के प्रति बालकों व आमजन में जगरूकता लाने तथा बाल अपराध की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा ‘‘बाल आयोग आपके द्वार‘‘ अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के दौरान बालकों की समस्याओं को जानने व उनका समय पर निस्तारण करने तथा विभागीय अधिकारियों के समन्वय को सुनिश्चित करने हेतु आयोग की पूरी टीम जिला व ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगी।
आयोग के उप सचिव महेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल एवं सदस्य 11 व 12 मार्च को जैसलमेर की यात्रा पर रहेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोग 11 मार्च, शुक्रवार को प्रातः 9 बजे जिले में संचालित बाल गृहों, आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों, अस्पतालों, पुलिस थानों इत्यादि का निरीक्षण करेगे एवं वहां कि व्यवस्थाओं की जांच करेगे। इसके साथ ही वे सर्किट हाउस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक बाल अपराध के मुद्दों पर जनसुनवाई करेगे एवं दोपहर 3 बजे जिला अधिकारियों के साथ जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में बैठक लेगे।
उन्होंने बताया कि 12 मार्च, शनिवार को आयोग जैसलमेर से रामदेवरा के लिए प्रस्थान करेगे एवं वहां पर प्रातः 11 बजे रामदेवरा में स्थित आंगनवाडी केन्द्रों, विद्यालयों, अस्पताल एवं पुलिस थाना इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच करेगे।