विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को आगामी 21 मार्च से 21 मई तक होने वाली नहरबंदी के दौरान पेयजल प्रबन्धन के सम्बन्ध में सम्भागीय आयुक्त, जिला कलक्टर के साथ ही जल संसाधन एवं नहर परियोजना के अधिकारियों की वीसी ली। मुख्यमंत्री ने नहरबंदी के दौरान आमजन को पीने का पानी समय पर मिले उसके लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।
जिला स्तर पर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, अधीक्षण अभियंता जलदाय दिनेश नागौरी, नहर परियोजना एच.एल.मीना, अधिशाषी अभियंता जलदाय छतराराम, ओ.पी. वर्मा, इगानप रंजन जैन, सहायक अभियंता एन.एस. भाटी उपस्थित थे।