जैसलमेर – महरूम गाजी फकीर स्मृति में 40 वीं राष्ट्रीय शुटिंग बॉल चैम्पियनशिप का भव्य आगाज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने आकाश में गुब्बारे उडाकर एवं ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता की विधिवत की शुरूआत : खेल को खेल की भावना से खेलकर स्वर्ण एवं रजत पदक को करें हासिल खिलाड़ी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर में पहली बार महरूम गाजी फकीर स्मृति में 40 वीं राष्ट्रीय सीनियर शुटिंग बॉल छात्र-छात्रा चैम्पियनशिप का आयोजन जिला शुटिंग बॉल संघ के तत्वाधान में राजस्थान एवं नेशनल शुटिंग बॉल के सहयोग से हुआ।

 अल्पसंख्यक मामलात्वक्फ्उपनिवेशनकृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य एवं नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला की अध्यक्षता में शहीद पूनम सिंह स्टेडियम मे आयोजित हुई तीन दिवसीय प्रतियोगिता के समारोह में जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंहजिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावतभारतीय शुटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष भगवान सहाय योगीवर्ल्ड शुटिंग बॉल फेडरेशन के चैयरमैन रजत तिवारीमानद सचिव भारतीय शुटिंग बॉल संघ उतम सिह दिल्लीराजस्थान शुटिंग बॉल के अध्यक्ष शिवराज सिंह शक्तावतसचिव दयानंद उपाध्यायसमाज सेवी गोविन्द भार्गवपूर्व प्रधान अमरदीन फकीर अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर एवं आकाश में गुब्बारें उडाकर इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सीनियर पुरूष/महिला शुटिंग बॉल प्रतियोगिता का विधिवत आगाज किया। इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवं अतिथियों का अभिनंदन किया।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि जैसलमेर के लिए गौरव एवं गर्व की बात है कि पहली बार राष्ट्रीय शुटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। उन्होंने विभिन्न प्रान्तों से आए खिलाड़ियों के साथ ही शुटिंग बॉल संघ के पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से जहां खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता हैवहीं विभिन्न प्रांतों की कला एवं संस्कृति का भी दिग्दर्शन होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के उत्थान के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं एवं पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को नौकरियों में भी आरक्षण दे रही है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की सीख दी एवं विश्वास दिलाया कि वे शुटिंग बॉल खेल प्रतियोगिता के लिए हर समय सहयोग प्रदान करेगे।

नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने स्वर्ण नगरी के वांशिदों की ओर से राष्ट्रीय शुटिंग बॉल प्रतियोगिता में आए खिलाड़ियों एवं पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि वे खेल के साथ स्वर्ण नगरी की सुन्दर यादें एवं यहां की आवभगत को अपने साथ ले जाए एवं खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि को हासिल करे।

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा के साथ खेल की अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि खेल से जहां शारीरिक शौष्ठता मिलती है वहीं अनुशासन की सीख भी मिलती है। उन्होंने जिला शुटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष अमीन खान फकीर एवं पूरी टीम का इस सुन्दर आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन कर विजेता हासिल करे।

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल शारीरिक स्वच्छता के लिए बहुत ही उपयोगी है। उन्होंने कहा कि खेलो के माध्यम से विभिन्न प्रांतों के आये हुए खिलाड़ियों से विविधता में एकता की संस्कृति का भी संचरण होता है।

इस मौके पर वर्ल्ड शुटिंग बॉल फेडरेशन के चैयरमैन रजत तिवारीमानद सचिव भारतीय शुटिंग बॉल संघ उतम सिह दिल्लीराजस्थान शुटिंग बॉल के अध्यक्ष शिवराज सिंह शक्तावतसचिव दयानंद उपाध्याय ने भी अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि जिला शुटिंग बॉल संघ द्वारा इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जो व्यवस्थाएं की है वह वास्तव में सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं हमने पहली बार देखी है। उन्होंने शुटिंग बॉल खेल प्रतियोगिता के लिए हर समय सहयोग करने की आवश्यकता जताई।

इस मौके पर जिला शुटिंग बॉल संघ के अध्यक्ष अमीन खान फकीर ने सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता के बारें में प्रकाश डाला। इस मौके पर अतिथियों का बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमीन खानपूर्व प्रधान अमरदीन फकीरजिला शुटिंग बॉल के सचिव चन्दर सिंह भाटीमुकेश गज्जानरपत सिंहसमाजसेवी नवाब खान के साथ ही संजय चूरादेवकीनंदन शर्मा ने हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के साथ ही सभापतिजिला कलक्टरपुलिस अधीक्षक का फेडरेंशन के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह् प्रदान कर इनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन बराईदीन सांवरा एवं श्रीमती आरती मिश्रा ने किया। इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा नृत्य एवं स्वागत गीत पेश किया गया। अंत में पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर ने अतिथियों के साथ ही सभी खिलाड़ियों का हार्दिक आभार जताया।

भव्य रही शोभा यात्रा, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने दिखाई हरी झंण्डी

40 वीं राष्ट्रीय सीनियर पुरूष/महिला शुटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दुर्ग स्थित अखे प्रोल से शोभा यात्रा के रूप में किया गया। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने इस शोभा यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्लाजिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंहपुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावतपूर्व प्रधान अमरदीन फकीरजिला संघ अध्यक्ष अमीन खानसमाजसेवी गोविन्द भार्गवखटन खाननवाब खानसचिव चन्दन सिंह भाटी पंचायत समिति सदस्य इलियास फकीरपुलिस उप अधीक्षक प्रियंका कुमावतपूर्व खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवरखेल अधिकारी राकेश विश्नोई सहित खेल प्रेमी एवं विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ी उपस्थित थे। यह शोभा यात्रा गोपा चौक से प्रारम्भ हुई जो मुख्य बाजारगांधी चौकहनुमान चौराहा होती हुई शहीद पुनम सिंह स्टूडियम पहुंची।