विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को जिला क्षय निवारण केन्द्र जैसलमेर से डॉ. बलवीर चौधरी, चिकित्सा अधिकारी द्वारा टीबी जागरूकता के लिए विषेष वाहन (टेैक्सी-माइक) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । टैक्सी-माइक द्वारा बाहरी क्षेत्र, कॉलोनीयों व कच्ची बस्तियों में टीबी रोग की रोकथाम जांच व इलाज के बारे में प्रचार-प्रसार व पेम्पलेट वितरण किया गया।
डॉ एम. डी. सोनी, जिला क्षय रोग अधिकारी, द्वारा जिला क्षय निवारण केन्द्र पर विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीबी कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशा सहयोगिनी रहीमा, भागु का गांव को सम्मानित किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी पल्लव गोस्वामी, रधुवीरसिंह, भंवराराम, जितेन्द्र हर्ष, इस्लाम भाटी, राहुल व्यास, सुशील खत्री, श्रीमति निशात परवीन, श्ीला कुमारी, तनुजा सेजु, ललिता नागौरा, प्रवीणसिंह, मयंक पुरोहित, कुन्दनमल आचार्य, विपिन कुमार पुरोहित एवं अन्य स्टाफ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया व सम्पूर्ण सहयोग दिया ।