विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के क्रम में जारी अधिसूचना में राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में उपनिवेषन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काष्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियों यथा सामान्य आवंटन, विषेष आवंटन व मोहरबन्द नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को कृषि भूमि की आवंटन की 31 दिसम्बर, 2022 तक की शेष रही बकाया किष्तें 01 अप्रेल 2022 से 31 दिसम्बर 2022 की अवधि में एकमुष्त जमा कराने पर बकाया रही कीमत पर 10 प्रतिषत की छूट प्रदान की है।
वरिष्ठ लेखाधिकारी, उपनिवेषन विभाग, बीकानेर श्रवण कुमार हटीला ने बताया कि इस आदेष की पालना में उपनिवेषन क्षेत्र के समस्त काष्तकार अपनी बकाया किष्त राषि को दिनांक 01.04.2022 से 31.12.2022 की अवधि में एकमुष्त जमा कराकर बकाया रही कीमत पर 10 प्रतिशत छूट के हकदार होगें।
उन्होंने बताया कि उपनिवेषन क्षेत्र के अधिकाधिक आवंटी राज्य सरकार द्वारा प्रदत इस ब्याजमाफी योजना का लाभ प्राप्त करें।