बकाया किश्तें एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट

31 दिसम्बर तक उठाएं आवंटी इसका लाभ

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त श्रेणी के काश्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियों यथा सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन व मोहरबन्द नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को कृषि भूमि की आवंटन की 31 दिसम्बर, 2022 तक की शेष रही बकाया किश्तें 01 अप्रेल 2022 से 31 दिसम्बर 2022 की अवधि में एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की गई है।

आयुक्त उपनिवेशन जब्बरसिंह चारण ने ऐसे सभी आवंटियों से आह्वान किया कि वे बकाया किश्ते एक मुश्त जमा करवाकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई ब्याज की शत-प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त करे।