विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र जिला स्तरीय समिति में विविध पहलूओं पर चर्चा, दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योगों से सम्बन्धित जो भी प्रकरण एवं समस्या उनके विभाग स्तर से सम्बन्धि है, उसमें त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए उसका निस्तारण करावे। उन्होंने काहला औद्योगिक क्षेत्र में थान एवं भू विज्ञान विभाग द्वारा अनाप्ति प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में खनिज, उद्योग, राजस्व एवं औद्योगिक संस्था के प्रतिनिधि के साथ संयुक्त रूप से जांच कर इसमें आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मीना ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में सम डेजर्ट सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश व्यास, मिनरल्स एवं माईन्स संघ के सचिव जुगल किशोर बोहरा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष मनीष सांवल, हैण्डीक्राफ्ट एशोसियेसन के सचिव लक्ष्मीनारायण श्रीमाली, लीड बैंक अधिकारी सीएस गर्ग, अधिशाषी अभियंता जलदाय जैराराम, विद्युत जे.आर.गर्ग, रीजनल मैनेजर रिको डीके झा, सचिव नगर परिषद झब्बर सिंह उपस्थित थे।
अतिरक्त जिला कलक्टर ने सम केम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सम केम्पों में पानी एवं विद्युत आपूर्ति के मामले में जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनकी मांग के अनुरूप नियमानुसार तख्मीना तैयार कर पेश करे एवं इस ओर आवश्यक कार्यवाही करावे। उन्होंने भणियाणा में नवीन रिको क्षेत्र में भी मांग के अनुरूप पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बताया कि राजस्थान इन्वेस्ट समिट के तहत हुए एमओयू एवं एलओआई के प्रकरण राजस्व स्तर पर बकाया है तो उसमें त्वरित कार्यवाही करवाई जाएगी।
बैठक के दौरान उन्होंने समस्त सरकारी विभागों एवं औद्योगिक संघो, एनजीओ एवं स्थानीय निकाय को निर्देश दिए कि 1 जुलाई 2022 से भारत सरकार द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक से निर्मित उत्पाद एवं इसके उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध एवं इसके वैकल्पिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए निर्देश प्रदान किए गए है। उन्होंने इस सम्बन्ध में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि वे इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करावे ताकि लोगों को इसके बारें में जानकारी हो एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों का प्रयोग भी नहीं करे।
महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरीश व्यास ने बैठक में समिति में उद्योगों से सम्बन्धित प्रकरणों को विस्तार से रखा एवं सम्बन्धित विभागों को इसमें आवश्यक कार्यवाही व पूरा सहयोग देने की बात कही।