विनय एक्सप्रेस समाचार, जैलसमेर। पाक विस्थापित लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र पंजीयन करने के लिए सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभाकक्ष मंे तीन दिवसीय शिविर की शुरूआत हुई, जिसमें पाक विस्थापितों ने नागरिकता से सम्बन्धी कार्यवाही कराने के लिए अच्छी संख्या में उपस्थित हुए। शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों का आवश्यक जांच की जाकर नियमानुसार आवेदन पत्रों का रजिस्ट्रेशन किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने नागकरिता सम्बन्धी किए जाने वाले ऑन लाईन कार्य के सम्बन्ध में प्रशासन के साथ ही सीआईडीबीआई, पुलिस, आईबी के अधिकारियों को कहा कि वे पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य कर इनको राहत प्रदान कराएं। साथ ही दस्तावेजों की सम्पूर्ण जांच कर नागरिकता के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भी भरवाने की कार्यवाही करे।
उन्होंने ऐसे पाक विस्थापित जिनकों आए हुए 7 साल हो गए हैं, उन लोगों को भारतीय नागरिकता के लिए ऑनलाईन आवेदन करने को कहा।
इस अवसर पर पाक विस्थापितों के सम्बन्ध में लम्बे समय से कार्य करने वाले हिन्दुसिंह सोढ़ा, पार्षद नाथू भील के साथ ही सीआईडी एवं पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित थे, वहीं जयपुर से आई टीम ने भी दस्तावेजों की जांच की।