जिले में फ्लेगशिप एवं बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करावें- जिला कलक्टर प्रतिभा सिंह

गर्मी को देखते हुए पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फ्लेगशिप योजनाओं एवं बजट-घोषणाओं की क्रियान्विति समय पर करावें। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नर्सिंग महाविद्यालय के भूमि आवंटन के संबंध में नगर विकास न्यास के सचिव से समन्वय स्थापित कर इसकी कार्यवाही प्रारम्भ करावें।

जिला कलक्टर डॉ सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियों की प्र्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभमंगलायूआईटी सचिव सुनीता चौधरीअतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीनाउपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरीसहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रेगर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ढ़ीले तारों को सही करेप्राथमिकता से करे नलकूपों का विद्युतीकरण

जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जिले में जहां पर भी ढ़ीले तार है एवं खम्भे क्षतिग्रस्त है उनको प्राथमिकता से सही कराने की कार्यवाही करे। उन्होंने जलदाय विभाग के नलकूपों के विद्युत कनेक्शन के बारें में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 10 नलकूप बिजली कनेक्शन से जोड़ दिए गए है। जिला कलक्टर ने शेष कनेक्शनों को भी एक सप्ताह में कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भीषण गर्मी में विद्युत एवं पेयजल की सप्लाई सुचारू रूप से रखे ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं समय पर पीने का पानी मिले। बैठक में अधिशाषी अभियंता जलदाय छतराराम ने बताया कि अभाव की स्थिति में वर्तमान में 36 गांव व 135 ढ़ाणियों में टेंकरों से पेयजल परिवहन कर लोगों को निःशुल्क पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

समय पर हो योजना में भुगतान

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जननी सुरक्षा योजना एवं राजश्री योजना में समय पर भुगतान की कार्यवाही करावे। साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र में लगने वाले चिकित्सा शिविरों का प्रचार-प्रसार करानेरामगढ़ में सोनोग्राफी के लिए एचपीसीएल कम्पनी से वार्ता कर इसमें भी सकारात्मक कार्यवाही कराने पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से लिक्विड ऑक्सीजन प्लाण्ट की जानकारी ली तो बताया कि एमसीएच युनिट के पास इस प्लाण्ट का कार्य सम्बन्धित फर्म द्वारा चालू कर दिया गया है। इसके निर्माण होने से जहां मरीजों को बेड तक ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी वहीं गैस सिलेण्डर भरने की भी इसमें सुविधा रहेगी।

सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में करे निस्तारण

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सम्पर्क पोर्टल मे दर्ज प्रकरणों का भी समय सीमा में निस्तारण करने की कार्यवाही करे।

खराब नलकूप एवं हैण्डपम्प तत्काल हो दुरूस्त

अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए कि वे गर्मी को देखते हुए पशुओं के उपचार की समुचित व्यवस्था रखे एवं समय पर टीकाकरण करने की कार्यवाही करे। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारी को खराब हैण्डपम्प एवं नलकूप इस गर्मी को देखते हुए कम से कम समय में दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल के सेंपल जांच की कार्यवाही भी प्रभावी ढंग से करने पर जोर दिया।