समिति के सदस्यों ने किया चयन, दो-दो करोड़ के होंगे विकास कार्य
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 की पालना में जिले के दो-दो पर्यटक स्थलों को चिन्ह्ति कर जन सुविधा सम्बन्धी कार्य किए जाएगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना की अध्यक्षता में इस सम्बन्ध में उनके कक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिसमें समिति सदस्यों से चर्चा की जाकर सर्वसम्मति से खुहड़ी एवं सम पर्यटन स्थलों का विकास कार्य के लिए चयन किया गया।
बैठक में नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े विक्रम सिह नाचना, कैलाश व्यास, गजेन्द्र सिंह, नारायणदान रतनू, गाजी खां, खटन खां, सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार उपस्थित थे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक पर्यटन को निर्देश दिए कि वे इन पर्यटन स्थलों पर बजट घोषणा में जो दो-दो करोड़ रुपये के जन सुविधा से जुडे़ कार्य करवाए जाने है, उसके सम्बन्ध में विस्तार से वहां के पर्यटन व्यवसाईयों से चर्चा कर विकास कार्यों को चिन्ह्ति करके उनके प्रस्ताव भिजवाने की कार्यवाही करे।
सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार ने बताया कि बजट घोषणा के तहत जिले में दो पर्यटन स्थलों का चयन किया जाकर उसमें दो-दो करोड़ रुपये के जनसुविधा के कार्य प्रस्तावित किए जाने है।