विनय एक्सप्रेस सामाचार, जैसलमेर। इन्दिरा गांधी नहर से प्राप्त शुद्ध जल जिसका वितरण कोटड़ी पम्पिंग स्टेषन से 3 लाख लीटर क्षमता का स्वच्छ जलाषय बनाकर एवं पम्पिंग सेट लगाकर स्वीकृत राषि 277 लाख की योजना जिससे ग्राम कोटड़ी, मदा, सोढा एवं आसलोई में जल वितरण किया जा रहा हैं, एवं उच्च जलाषय धोबा क्षमता 10 लाख 50 हजार लीटर से शुद्व जल ग्राम खुहड़ी, तेजसी, धोबा एवं बरणा में किया जा रहा हैं का शुभारम्भ श्री रूपाराम धनदेव, विधायक जैसलमेर, पूर्व जिला प्रमुख, जिला परिषद सदस्या जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल एवं प्रधान पंचायत समिति सम श्री तनेसिंह सोढा के सानिध्य में आज किया गया।
इस कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ी, सरपंच ग्राम पंचायत धोबा एवं संबंधित ग्रामों/ढाणियों के ग्रामीणजनों के साथ-साथ जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी व संबंधित कम्पनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी उपस्थित रहे।
ग्रामों/ढाणियों के वासियों में 700 किमी की दूरी से प्राप्त स्वच्छ जल के वितरण होने से बहुत ही खुषी का माहौल पाया गया। ग्रामवासियों ने इसके लिये जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।