8 अप्रैल को श्री जवाहिर चिकित्सालय में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन : आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से किया जायेगा लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस सामाचार, जैसलमेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि जैसलमेर जिले में 18 अप्रैल सोमवार को प्रातः 9 बजे से श्री जवाहिर चिकित्सालय में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।

डॉ साहू ने बताया कि 18 से 25 अप्रैल 2022 प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों के सफल आयोजन के लिए खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा आवश्यक व्यवस्थाए की जा रही है।

डॉ साहू ने बताया कि 18 अप्रैल को जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय में, 19 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ में, 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भणियाणा में, 21 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में, 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में, 23 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम में तथा 25 अप्रैल को उप जिला अस्पताल पोकरण में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साहू ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेलों में मातृ-शिशु स्वास्थ्यटीकाकरण,परिवार कल्याणटेलीमेडिसिन परामर्ष सेवाओंइएनटीऑखों की जांचदंत रोगत्वचा संबंधी जांचटीबी रोकथामतम्बाकू रोकथामकुष्ठ रोकथाम,एनसीडी स्क्रीनिंगनिःषक्त प्रमाण पत्ररक्तदान संबंधी सेवाए प्रदान की जायेगी। विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ब्लॉक स्तर पर आयोजित स्वास्थ्य मेलों में सेवाए दी जायेगी। मेले में चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के तहत डिजीटल हैल्थ आईडी बनाने की अलग से काउन्टर की व्यवस्था की जायेगी।