फतेहगढ में स्वास्थ्य मेला आयोजित, ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं से करें लाभान्वित – अंजना मेघवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, फतेहगढ में मंगलवार को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. आर.के. पालीवाल ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के अवसर पर राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल, प्रधान पंचायत समिति फतेहगढ जनक सिंह , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ,उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ दिनेष विष्नोई, बीडीओ हिमांषु चौधरी, सीडीपीओ आदित्य सिंह व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्वास्थ्य मेले से मरीजों को मिलेगी राहत

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सेवाओं से मरीजों को लाभान्वित करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि  स्वास्थ्य मेलों के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को बेहतर निः शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मेले में बच्चों की स्क्रीनिंग, मरीजों की स्वास्थ्य जांच व परामर्श सेवाएं मिलने से सभी वर्ग के लोगो को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित चिकित्सा विभागीय योजनाओं का लाभ जन-जन को मिले, इसकी सुनिश्चितता चिकित्सा अधिकारियों व विभागीय कार्मिकों द्वारा की जावे।

लोगों को मिलेगी चिकित्सा सेवाएं

उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ दिनेश विष्नोई ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर स्वास्थ्य मेले के आयोजन से आमजन को अपनी बीमारी का निःशुल्क उपचार व चिकित्सा सेवाए प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी, गरीब व जरूरतमंद को स्वास्थ्य मेले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने पर ही आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य पूरा होगा। विभागीय कार्मिक ग्राम स्तर पर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर ग्रामीणों को लाभान्वित करें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहु ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेले में मातृ शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, टेली मेडिसन परामर्श सेवाओं, दंत रोग, त्वचा रोग, टीबी रोकथाम, तम्बाकू रोकथाम, एनसीडी स्क्रीनिंग, निशक्त प्रमाण पत्र, एनीमिया रोकथाम सम्बन्धी सेवाएं प्रदान की जा रही है तथा चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के तहत डिजिटल हैल्थ आईडी बनाने की व्यवस्था की गई है। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सम डॉ. आर.के. पालीवाल ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों  को तम्बाकू उत्पादों का सेवन नही करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

प्रधान फतेहगढ जनक सिंह ने स्वास्थ्य मेले के आयोजन के लिए चिकित्सा विभाग को धन्यवाद दिया तथा जरूरतमंद को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करने की बात कही।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य मेले में लगाए गए विभिन्न काउण्टरों पर जाकर प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया गया। चिकित्सा विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिथियों का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया।