21 अप्रैल को मोहनगढ में स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन, आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से किया जायेगा लाभान्वित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि जैसलमेर जिले में 21 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 9 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहनगढ में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जायेगा।

डॉ साहू ने बताया कि आयोजित स्वास्थ्य मेले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण,परिवार कल्याण, टेलीमेडिसिन परामर्ष सेवाओं, इएनटी, ऑखों की जांच, दंत रोग, त्वचा संबंधी जांच, टीबी रोकथाम, तम्बाकू रोकथाम, कुष्ठ रोकथाम,एनसीडी स्क्रीनिंग, निःषक्त प्रमाण पत्र , एनीमिया रोकथाम संबंधी सेवाए प्रदान की जायेगी।  मेले में चिरंजीवी योजना के तहत हैल्थ कार्ड एवं एनसीडी कार्यक्रम के तहत डिजीटल हैल्थ आईडी बनाने की अलग से काउन्टर की व्यवस्था की जायेगी।