विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात्, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को प्रातः 10 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे।
सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर ने बताया कि जिले के समस्त उपखण्डों व जिला कलेक्ट्रेट में मंत्री महोदय द्वारा आयेाजित जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवादों की समीक्षा, जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की प्रगति समीक्षा के सम्बन्ध में आयोजित बैठकों में मंत्री महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों की प्रगति, ग्रामीण विकास विभाग व जिला स्तरीय विभाग निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा तथा वर्तमान सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 से प्रस्तुत बजट घोषणाओं की क्रियान्विति समीक्षा आदि बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।