मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शुभमंगला सीमावर्ती क्षेत्र में महिलाओं को दे रही हैं स्त्री रोग विशेषज्ञ सेवाएं, की नई पहल

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ टी शुभमंगला ने बॉर्डर क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई एवं यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की एवं उन्होंने स्वयं ने बॉर्डर क्षेत्र में जाकर महिलाओं की एएनसी जांच भी की साथ ही मां एवं बच्चों के लक्षणों को पहचान कर सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।

उन्होंने रविवार को भारत-पाक सीमा क्षेत्र से सटे धनाना गांव में 12 गर्भवती महिलाओं की जांच कर उचित परामर्श दिया एवं उच्च जोखिम वाली महिलाओं को सीएचसी सम एवं जिला अस्पताल रेफर किया। उन्होंने इस दौरान सीएचसी सम के प्रसव कक्ष का अवलोकन किया एवं सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान इनके साथ डॉक्टर खीवराज, जिला समन्वयक परमसुख सैनी एवं विजय परिहार भी साथ में थे।

उन्होंने यह भी बताया कि वे आगामी समय में भी सीमा क्षेत्र में जहा भी चिकित्सा सुविधाओं की  उपलब्धता बहुत कम है वहां उस क्षेत्र का भ्रमण कर जांच करेंगी क्योंकि डॉ शुभमंगला स्वयं स्त्री रोग विशेषज्ञ रह चुकी हैं और यह उनका संवेदनशील स्वभाव का परिचय है।