जिले में 14 से 16 अप्रेल तक सम्भावित चलने वाली आंधीयों को देखते हुए किसानों को दी विशेष सलाह

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। कृषि विज्ञान केन्द्र ,जैसलमेर के कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान पर बना हुआ है जिसका प्रभाव 14 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण जैसलमेर जिले मे 14 से 16 अप्रैल के बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से तेज गति की धुल भरी आंधीयों के चलने की सम्भावना है। उन्होंने 14 से 16 अप्रैल के लिए किसानो को सलाह दी है कि वे इस मौसम को ध्यान में रखते हुए जो फसलें कट कर तैयार हो चुकी है या खलिहान में अभी भी पड़ी है, उसे सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें।

 

उन्होंने यह भी सलाह दी की कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे हुए अनाज को ढककर व सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। इसके साथ ही खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी अचानक तेज हवाओं से नुकसान हो सकता है अतः सुरक्षित स्थान पर रखने, यदि अपने आसपास मेघगर्जन की आवाज सुनाई दे या बिजली चमकती हुई दिखाई दे, तो पेड़ के नीचे शरण ना लेने, तेज अंधड़ के समय बड़े पेड़ों के नीचे व कच्चे मकानों में शरण लेने से बचने की सलाह दी व साथ ही अंधड़ के समय बिजली के खम्भों व तारों के पास नही रहने की भी सलाह दी साथ ही इस दौरान वाहन चालकों को भी यातायात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी।