ई-मित्र केन्द्रों एवं ई-मित्र प्लस मशीनों का औचक निरीक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, जैसलमेर के जिला कार्यालय के संयुक्त निदेशक अशोक कुमार आसेरी तथा उनकी टीम द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित 26 ई- मित्र केन्द्रों तथा 2 ई-मित्र प्लस मशीनों का औचक निरीक्षण किया गया।

संयुक्त निदेशक अशोक कुमार आसेरी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार
जिले में अलग-अलग स्थानों पर संचालित ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। संयुक्त निदेशक आसेरी, मनोज बिश्नोई प्रोग्रामर व सुनील कुमार सहायक प्रोग्रामर द्वारा पोकरण, चांधन, लाठी, गोमट क्षेत्र के ई – मित्र केन्द्रों, श्रीमती जयश्री प्रोग्रामर तथा महेश कुमार ओझा व महेन्द्र कुमार सोनी सहायक प्रोग्रामर द्वारा जैसलमेर शहरी क्षेत्र के ई – मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौके पर 14 ई-मित्र केन्द्रो पर को-ब्राडेंड बैनर एवं 9 ई-मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं पाये जाने पर रू. 22 हजार 500 रूपये की शास्ति आरोपित की गई। इसके अतिरिक्त मनोज बिश्नोई प्रोग्रामर ने लाठी एवं चांधन के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों का निरीक्षण किया। विभाग द्वारा समस्त ई-मित्र केन्द्रों को नियमानुसार कार्य करने तथा आमजन से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक न वसूल करने के लिए पाबन्द किया गया।