त्रिस्तरीय जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का होगा समाधान, मिलेगी राहत
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में डॉ प्रतिभा सिंह ने एक आदेश जारी कर जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के संबंध में त्रिस्तरीय व्यवस्था बनाए जाकर नवीन दिशा-निर्देश प्रदान किए है।
जिला कलक्टर डॉ सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होंगी। इसमें ग्राम पंचायत के सरपंच, वार्ड पंच के साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे एवं इसकी मॉनिटरिंग उपखण्ड अधिकारी एंव विकास अधिकारी करेंगे। इसी प्रकार उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई माह के द्वितीय गुरूवार को पंचायत समिति में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में होगी। इसमें उपखण्ड स्तर के अधिकारी एवं संबंधित पंचायत समिति के प्रधान एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे तथा इसकी मॉनिटरिंग जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख करेंगे। जिला स्तरीय जनसुनवाई माह के तृतीय गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होगी इसमें सांसद, विधायक, जिला प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
आदेश के अनुसार जनसुनवाई दिवस को अवकाश होने पर अगले कार्य दिवस को जनसुनवाई का आयोजन किया जावेगा। जिला स्तरीय जनसुनवाई के नोडल अधिकारी एवं समन्वयक सहायक निदेशक लोक सेवाएं होंगे एवं एसीपी सूचना प्रोद्योगिकी इसमें पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पंचायत स्तर के अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, जलदाय, विद्युत, चिकित्सा इत्यादि विभागों के कार्मिक भी उपस्थित रहेंगे। इस जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी भी चक्रिय क्रम में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड स्तर के अधिकारी यथा उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी के साथ ही ब्लॉक स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस जनसुनवाई के दौरान जिला स्तर के अधिकारी एवं जिला कलक्टर भी रेण्डम रूप से उपस्थित रहकर इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक माह कम से कम दो ग्राम पंचायत स्तरीय एवं दो उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों में भाग लेकर औचक निरीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर कार्यालय में होंगी। इसमें जिला स्तरीय अधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस त्रिस्तरीय जनसुनवाई शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर नियमित रूप से निस्तारण किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि जनसुनवाई के लिए जिला स्तरीय समन्वयक एवं नोडल अधिकारी सहायक निदेशक लोक सेवाएं होंगे। उन्होंने बताया कि एसीपी सूचना एवं प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग जिला स्तरीय तकनीकी नोडल अधिकारी होंगे। वे सम्पर्क पोर्टल पर अधिकारियों की मेपिंग से संबंधित अपडेशन का कार्य करेंगे। साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर नियमित रूप से लॉगिन नहीं करने वाले अधिकारियों की सूचना तैयार कर बैठक में अवगत कराएंगे। इसके साथ ही वे पोर्टल पर आने वाली तकनीकी समस्याओं का समाधान करेंगे।