विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति-2019 के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय छानबीन व स्वीकृति समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में नखत कंवर निवासी सोढ़कौर एवं हवा देवी निवासी धायसर का वेयरहाउस के सम्बन्ध में प्रेषित आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई एवं इन दोनों प्रकरणों की अनुशंषा की जाकर उच्च स्तर पर प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव को निर्देश दिए कि वे इस योजना के तहत अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करावें ताकि यहां के किसान योजना का लाभ ले सके एवं अपना उद्यम खोल सके, वहीं सरकार द्वारा दी जा रही अनुदान योजना का भी लाभ ले सके।
बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि विपरण विभाग जोधपुर झब्बर सिंह ने समिति में इन दोनों प्रकरणों को रखा। समिति द्वारा इस पर विस्तार से समीक्षा की जाकर प्रकरणों को स्वीकृति के लिए अनुशंषित किया गया।
बैठक में उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, उद्यान डॉ. जगदीप दोगने, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति राकेश सिंगारिया, कोषाधिकारी आनंद जगाणी, अधिशाषी अभियंता कृषि विपणन बोर्ड आर.एल. तातेड, उप निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक सुथार उपस्थित थे।