धऊवा में तम्बाकू मुक्त राजस्थान कार्यक्रम अन्तर्गत जागरूकता गतिविधियॉ आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ एम. डी. सोनी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धऊवा में 100 दिवसीय तम्बाकू मुक्त राजस्थान कार्ययोजना अन्तर्गत बुधवार को जागरूकता गतिविधियॉ आयोजित की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ सुभाष मेहरडा ने छात्रो को तम्बाकू उत्पादो का सेवन नही करने तथा बेहतर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिये सदैव नशे से दूर रहने का संकल्प लेने की बात कही।  उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेय है। वर्तमान में युवा पीढी का तम्बाकू उत्पादों के प्रति बढता आकर्षण चिंता का विषय है, युवा पीढी को संकल्पित होकर तम्बाकू एवं नशीले पदार्थों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि सोशल मिडिया व मोबाईल फोन की लत मानसिक स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हैै। कार्यक्रम आयोजन मे शिक्षक गण नरेन्द्र कुमार, राजेश, माधोसिंह, ज्ञानचन्द सोनी, दुर्गाषंकर, नंदकिषोर व चिकित्सा विभाग की एएनएम संध्या नागर, हर्षराज व कमलेश सोलंकी ने आवष्यक सहयोग प्रदान किया।  आयोजित कार्यक्रम में 22 बच्चों की दंत रोग एवं फ्लोरोसिस संबंधी जांच कर आवष्यक परामर्ष भी दिया गया ।