जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता से चिकित्सा विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं का करें प्रभावी क्रियान्वयन – जिला कलक्टर

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से हुई समीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर । जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य सूचकांको में सुधार कर जिले को अग्रणीय जिलों में लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देष प्रदान किये। उन्होने विभागीय अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जॉच योजना, जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थान पर पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर मरीजों को निःशुल्क दवा प्रदान कर लाभान्वित करने तथा ई औषधि सॉफ्टवेयर में बकाया ओपीडी दवा पर्चियों का शत-प्रतिशत इन्द्राज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना अन्तर्गत चिकित्सा संस्थान के ओपीडी व आईपीडी मरीजों को समय पर जांच सुविधा प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना अन्तर्गत सभी चिकित्सा संस्थानों में आईपीडी व ओपीडी में मिल रहे निःशुल्क ईलाज, रजिस्ट्रेशन से लेकर महंगी जांचे तक निःशुल्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारी अपने चिकित्सा संस्थान में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान योजना का फ्लेक्स आवश्यक रूप से प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करे। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना अन्तर्गत वंचित परिवारों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने माह अप्रैल की विभागीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को मातृ व शिशु मृत्यु की रिपोर्ट तथा समस्त विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की रिपोर्ट जिला स्तर पर समय पर प्रेषित करने के निर्देश दिए।

उन्होने मुख्यमंत्री राजश्री योजना एवं जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान रहा है उनको शीघ्र अनिवार्य रूप से भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें।

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने फील्ड स्टॉफ, एएनएम व आशा सहयोगिनी के माध्यम से नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांकों मे आशानुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंनें विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, कोरोना टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत पूर्ति के लिए विशेष प्रयास करें।