अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने जिला कलक्टर के साथ पानी बिजली के साथ ही विकास कार्यों की की चर्चा

गर्मी में हर हाल में पेयजल आपूर्ति हो सुचारू, लोगों को समय पर मिले पीने का पानी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को जिला कलक्टर कक्ष में जिला कलक्टर के साथ बैठक कर जिले की पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति के साथ ही विकास कार्यों की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पानी एवं बिजली आपूर्ति समय पर हो एवं साथ ही लोगों को पीने का पानी समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए एवं इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जावे। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. टी. शुभमंगला, अतिरिक्त जिला कलक्टर दाताराम भी उपस्थित थे।

नलकूपों को शीघ्र ही चालू कराएं

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि पेयजल के कंटीजेन्सी प्लान के तहत जितने भी नलकूप एवं हेण्डपम्प स्वीकृत है, उनको प्राथमिकता से चालू किया जावे ताकि क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की सुविधा मिले। उन्होंने अंतिम छोर के गांवों में विशेष रूप से टेंकर से पेयजल परिवहन कर पीने का पानी उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

जीएसएस के कार्यों में लाएं प्रगति

उन्होंने जिले में 33/11 केवी के स्वीकृत 21 जीएसएस की चर्चा करते हुए कहा कि इन स्वीकृत जीएसएस के कार्यों को भी प्राथमिकता से चालू कराने की व्यवस्था करावे एवं इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश भी प्रदान करावें। उन्होंने बैठक के दौरान विकास कार्यों एवं महानरेगा कार्यों की भी समीक्षा की एवं कहा कि महानरेगा में अधिक से अधिक श्रमिक नियोजित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करावे। उन्होंने जिला परिषद द्वारा नवाचार के रूप में किए जा रहे अमृत सरोवर, पंचशाला एवं विकास कार्यों की भी समीक्षा की एवं निर्देश दिए कि वे इसमें भी त्वरित गति से कार्य प्रारम्भ करावे।

mayank

पशु शिविर कराएं चालू, पशुपालकों को मिले राहत

अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री ने अभाव की स्थिति में जिले में स्वीकृत किए गए पशु शिविर एवं चारा डिपों की भी समीक्षा की एवं कहा कि जो पशु शिविर अभी भी चालू नहीं हुए है, उन्हें ग्राम पंचायतों के माध्यम से शीघ्र ही चालू कराने की व्यवस्था करावें ताकि पशुपालकों को राहत मिले एवं उनके पशुधन का संरक्षण भी हो। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने पर जोर दिया।

पेयजल आपूर्ति की प्रभावी हो रही है मॉनिटरिंग

जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री को बताया कि जिले मंे गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है एवं प्रति सप्ताह सोमवार को बैठक ली जाकर उसमें पानी-बिजली आपूर्ति के साथ ही विभिन्न विभागों की गतिविधियों एवं विकास येाजनाओं पर चर्चा की जाकर समय पर क्रियान्विति करने के लिए निर्देशित किया जाता है। उन्होंने बताया कि उपखण्डवार जिस गांव व ढ़ाणी से पानी की मांग आती है, वहां पर टेंकरों से पेयजल परिवहन किया जाकर लोगांे को समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि नए स्वीकृत हुए विद्युत जीएसएस के कार्यों को भी प्राथमिकता से चालू करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश प्रदान किए जा रहे है एवं कई कार्य चालू भी है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शुभमंगला ने बताया कि जिला परिषद द्वारा अमृत सरोवर, पंचशाला एवं चारागाह विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है एवं इसमें भी अच्छे कार्य किए जाएगे।