विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी.गर्ग ने बताया कि जिले में विटामिन ए के चरण अन्तर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को जिले के सभी ऑगनवाडी केन्द्रो, उपस्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला अस्पताल पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है।
डॉ गर्ग ने बताया कि विटामिन ए का चरण चिकित्सा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है । विटामिन ए की खुराक 6 माह के अन्तराल से बच्चों को पिलाई जाती है।
विटामिन ए ऑखों की बीमारियों रतौंधी, अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों में शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये भी आवष्यक है। विटामिन ए देने से बच्चों में दस्त एवं निमोनिया आदि की बीमारियों के धातक प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। विटामिन ए 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में भी कमी लाता है।
जिला आषा समन्वयक देवराज अहम्पा ने बताया कि सोमवार को ऑगनवाडी केन्द्र सोरों की ढाणी, बोडाना, घायसर, मोहनगढ, अवाय, शोभ , मेधवालों की बस्ती, कोहरा, मेहरो की ढाणी, खुईयाला, अबासर, दूघली, खेतासर, गोमट, फलसूण्ड, नई भीखोडाई तथा पोकरण व जैसलमेर शहरी ऑगनवाडी केन्द्रों पर भी आषा सहयोगिनियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई गई।