ग्राम पंचायतों पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए लगाये अधिकारी : जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने एक आदेश जारी कर शुक्रवार, 03 जून को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे जनसुनवाई कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त किए है। ये अधिकारी शुक्रवार को उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जनसुनवाई कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करेंगे एवं जनसुनवाई में प्राप्त होने वाली परिवेदनााओं को सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित करेगे।

जिला कलक्टर डॉ. सिह द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत दामोदरा, सलखा, कनोई के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, ग्राम पंचायत म्याजलार, पोछीणा, दव, हटार के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, भू, धऊवा, पिथला, अमरसागर व मूलसागर बड़ाबाग के लिए सचिव नगर विकास न्यास, सोनू, राघवा, कुछडी, पूनमनगर के लिए उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर, रूपसी, छत्रैल, बरमसर, मोकला के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं, बीदा, फलेड़ी, लूणार के लिए उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर को मोनिटरिंग अधिकारी लगाया है।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत दांतल, कजोई, बलाड के लिए अधिशाषी अभियंता जलदाय पोकरण, झिनझिनयाली, मगरा, बईया, तेजरावा, सतों व फूलिया के लिए संयुक्त निदेशक पशुपालन, चांधन, झाबरा, सोढ़ाकोर, धायसर व बडौडा गांव के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बासनपीर जूनी, भागू का गांव, डाबला, हमीरा, रिदवा के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर, देवा, बोहा, काठोडी, नेहडाई, सदराऊ के लिए तहसीलदार जैसलमेर, मोहनगढ़ काणोद, ताडाना, हडडा के लिए विकास अधिकारी मोहनगढ़, तेजपाला, रायमला, शास्त्रीनगर के लिए तहसीलदार उपनिवेशन मोहनगढ़, रामगढ़, तनोट, नेतसी, कौलूतला के लिए नायब तहसीलदार रामगढ़, बाहला, मण्डाऊ, फूलासर, बांकलसर के लिए उपनिदेशक कृषि विस्तार को पर्यवेक्षण अधिकारी लगाया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत खुईयाला, कोहरियों का गांव, सियाम्बर, बांधा, आसूतार के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ब्लॉक सम, सम, सगरों की बस्ती, तुर्कों की बस्ती के लिए तहसीलदार सम, दबड़ी, बलीदाद की बस्ती, धनाना के लिए नायब तहसीलदार सम, खुहड़ी, डेढा, सिपला के लिए उपनिदेशक पशुधन विकास, धोबा, बैरसियाला, छतांगढ़ के लिए सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता, भिखोडाई जूनी, नई, स्वामी जी की ढ़ाणी के लिए उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, फलसूण्ड, नेतासर, मानासर, चांदनी मेघासर के लिए जिला रसद अधिकारी, पदमपुरा, सोहनपुरा, प्रभुपुरा, भुर्जगढ़, खुमानसर के लिए सहायक निदेशक उद्यान, पारेवर, खींया, खींवसर के लिए उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, जवाहर नगर, सुल्ताना, सेखासर के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को मोनिटरिंग अधिकारी लगाया है।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत शाहगढ़, मांधला, हरनऊ के लिए अधिशाषी अभियंता जिला परिषद, फतेहगढ़, लोरडीसर, मण्डाई, सांगड के लिए नायब तहसीलदार फतेहगढ़, रिवड़ी, तोगा व कपुरिया के लिए सहायक निदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र, देवीकोट, छोडिया, उण्डा, भाखराणी, छोड़, कीता के लिए तहसीलदार फतेहगढ़, रासला, उतमनगर, मूलाणा, दवाडा, डांगरी व पाबनासर के लिए उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़, चेलक, सितोडाई, रामा, देवडा के लिए नायब तहसीलदार फतेहगढ़, नरसिंगों की ढ़ाणी, भम्भारा, कोटडी, जानरा व अडबाला के लिए कार्यक्रम विकास अधिकारी फतेहगढ़, मोढ़ा, कुण्डा, कोहरा, मेहरों की ढ़ाणी के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत जैसलमेर, लखा, भाड़ली, तेजमालता के लिए अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैसलमेर, राजमथाई, सुभाष नगर, धोलासर, बांधेवा, मैकूबा के लिए तहसीलदार भणियाणा को मोनिटरिंग अधिकारी लगाया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत भणियाणा, जालोड-पोकरणा, गुन्दाला, तेलीवाडा के लिए उपखण्ड अधिकारी भणियाणा, पन्नासर, सरदार सिंह की ढ़ाणी, बागथल, खींवसर व रातडिया के लिए जिला परिवहन अधिकारी जैसलमेर, माडवा, झलारिया, इन्दिरा नगर, बारठ का गांव, झाबरा के लिए विकास अधिकारी भणियाणा, डिडाणिया, मोराणी, लवां, उजला, बडली नाथूसर के लिए उपखण्ड अधिकारी पोकरण, रामेदवरा, एका, सादा, लोहारकी व छायण के लिए ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण, खेतोलाई, ओढ़ाणिया, केलावा के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोकरण, लाठी, भादरिया, धोलिया, गोमट के लिए उपनिदेशक खजूर फार्म सगरा, सांकड़ा माधोपुरा, नेडान, चौक के लिए विकास अधिकारी सांकडा, सनावड़ा, मोडरडी, नानडियाई, जैमला व दलपतगढ़ के लिए उपनिदेशक पशुपालन, भैंसडा, बैतीना, लूणाकला, राजगढ़, खेलाणा व ओला के लिए तहसीलदार पोकरण को मोनिटरिंग अधिकारी लगाया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत नोख, बोडाना, तालरिया के लिए नायब तहसीलदार नोख, मदासर, जालूवाला, टावरीवाला, शक्तिनगर, ढ़ाकलवाला के लिए खनिज अभियंता, आसकंन्द्रा, सत्याया, अवाय, अजासर के लिए उपनिवेशन तहसीलदार नाचना, नाचना, पांचे का तला, चिन्नू, भारेवाला के लिए विकास अधिकारी नाचना तथा शेखों का तला, घंटियाली, आंकल का तला के लिए अधीक्षण अभियंता इगानप सर्किल तृतीय को मोनिटरिंग अधिकारी लगाया है। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये मोनिटरिंग अधिकारी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई के दिन प्राप्त होने वाले परिवादों को तीन दिवस में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करेंगे। जनसुनवाई में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, सफाई व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा योजना, खाद्य सुरक्षा आदि से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करेगे।