बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित गतिविधियों का धरातल पर दिखे प्रभाव

कलक्टर ने की बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तार से समीक्षा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता करें सुनिश्चित, नवाचारों के माध्यम से जैसलमेर को बनाएं इस योजना में अग्रणी

विनय एक्सप्रेस समारचार, जैसलमेर| जिला कलक्टर डाॅ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों का प्रभाव धरातल पर दिखना चाहिए। इसके लिए स्थानीय जनप्रनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए और नवाचारों पर विशेष फोकस किया जाए।

speedo

डाॅ. सिंह मंगलवार को जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की जिला टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं। उन्होंने इस योजना के तहत संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में इस योजना के तहत अधिक से अधिक गतिविधियां संचालित की जाएं ताकि स्कूलों में बेटियों का अधिक से अधिक नामंाकन हो सके। इसके साथ ही जो पढ़ाई में अव्वल आ रही हैउनका पारितोषक देकर उत्साहवर्द्धन भी किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् टी.शुभमंगला ने भी विचार व्यक्त किए।

कलक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि ड्राॅप आउट एवं विद्यालय से वंचित बालिकाओं को पुनः विद्यालय से जोड़ने से सम्बंधी कार्यक्रमों का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। इसके साथ ही विद्यालय से बालिकाओं को दी गई टी.सी. का फाॅलोअप किया जाए और किस विद्यालय में ड्राॅप अप बालिकाओं को नामांकन हुआ हैइसकी सूचना संधारित की जाए। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा मोबाईल स्कूल चलाए जाने के सम्बंध में भी चर्चा हुई।

12 वीं बोर्ड कला संकाय में जैसलमेर के अव्वल रहने पर दी बधाई

जिला कलक्टर डाॅ. प्रतिभा सिंह ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से 12 वीं कक्षा के कला संकाय के जारी परिणामों में जैसलमेर जिले के अव्वल रहने पर सम्बंधित अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इस तरह की उपलब्धि गौरवान्वित करने वाली है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जारी 12 वीं कक्षा के कला संकाय के परिणामों में जैसलमेर का परिणाम 98.15 प्रतिशत रहा है।

बैठक में उपनिदेषक महिला अधिकारिता अषोक कुमार गोयल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की गतिविधियों पर प्रकाष डाला । बैठक में उन्होने आगामी त्रैमास में की जाने वाली गतिविधियों की भी जानकारी दी। बैठक में उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष विष्नेाईमुख्य जिला षिक्षा अधिकारी राम खिलाड़ी बैरवाउपनिदेषक कृषि राधेष्याम नारवालबाल विकास परियोजना अधिकारी सोमेश्रवर देवड़ामहिला थाना अधिकारी तेजकरण परिहार उपस्थित थे।