जिला कलक्टर ने ली बीसूका की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बीस सूत्री कार्यक्रम में ग्रेडिंग वाले सूत्रों पर विशेष फोकस रखते हुए मासिक कार्य योजना तैयार करके लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करे ताकि सभी सूत्रों में ए ग्रेडिंग वितीय वर्ष के अंत तक बनी रहे। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए संचालित सूत्रों में गुणवतापूर्वक कार्य कर ऐसे परिवारों को लाभान्वित करे।
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में युआईटी सचिव सुनिता चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय दिनेश नागौरी, विद्युत जे.आर. चौधरी, मुख्य आयोजना अधिकारी रावताराम के साथ ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
शत-प्रतिशत हो टीकाकरण का कार्य
जिला कलक्टर ने रूटीन टीकाकरण सूत्र की प्रगति की समीक्षा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि बीसीसी, पेन्टावेलेन्ट, मिजल्स, पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चे के टीकाकरण में प्रगति लाएं एवं इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करावे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति के सम्बन्ध में जिला परिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे इस कार्य में प्रगति लाकर परिवारों को शौचालय से लाभान्वित करावें। उन्होंने सहायता प्राप्त अनुसूचित जनजाति के परिवारों के सूत्रों में गत वर्ष के लक्ष्य को मानते हुए उपलब्धि अर्जित करावे।
पम्प सेटों का कराएं विद्युतीकरण
उन्होंने गरीबी उन्मूलन/महिला सशक्तिकरण सूत्र के तहत राजीवका मिशन के प्रतिनिधि को निर्देश दिए कि वे इसमें विशेष प्रयास कर लक्ष्य को हासिल कर ऐसे परिवारों का उत्थान करावे। उन्होंने अधीक्षण अभियंता वि़द्युत को निर्देश दिए कि वे पम्प सेटो को बिजली के सूत्र में लक्ष्य के विरूद्ध कम प्रगति की है, उसको बढ़ावे एवं अनुसूचित जाति के परिवारों को भी पम्प सेटों पर विद्युत कनेक्शन कर लाभान्वित करावे। उन्होंने उपवन संरक्षक को निर्देश दिए कि वे पौधारोपण कार्य के लिए बरसात से पूर्व नर्सरियों पर पौधों की तैयारी रखे ताकि बरसात आते ही पौधारोपण का कार्य शुरू किया जा सके।
मासिक लक्ष्य निर्धारित कर उपलब्धि अर्जित करे
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बीस सूत्री कार्यक्रम में विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कराने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते एवं प्रतिमाह लक्ष्य रखते हुए उसकी पूर्ति करावे।
मुख्य आयोजना अधिकारी रावताराम ने बैठक में बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में माह मई तक की हुई प्रगति से अवगत कराया।