सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को मिलेगा 5 हजार रुपये का पुरस्कार व प्रशंसा पत्र

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| राज्य सरकार के परिवहन एवं सड़क विभाग द्वारा स्कीम फोर ग्रांट और अवार्ड ऑफ गुड समेरिटन‘‘ योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने वाले मददगार व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व 5 हजार रुपये का पारितोषिक का प्रावधान किया गया है।

speedo

जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम पूनड़ ने बताया कि इसके लिए जिला कलक्ट्रर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस समिति में पुलिस अधीक्षकमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीसदस्य होगे एवं जिला परिवहन अधिकारी सदस्य सचिव है। उन्होंने बताया कि इस समिति का मुख्य कार्य एवं उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तुरन्त अस्पताल पहुचाने वाले मददगारों को इस पुरस्कार से पुरस्कृत कराना है।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि किसी भी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में घायल होने पर तत्काल अस्पताल पहुचावे ताकि वे इस पुरस्कार को प्राप्त कर सके।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सड़क पर वाहन से अन्य वाहनों को टक्कर मार घायल करके भाग जाने पर मोटरयान पीड़ित प्रतिकार स्कीम 2022 के तहत उस घायल व्यक्ति के द्वारा मुआवजे के लिए आवेदन कर सकता है।