मुख्यमंत्री ने डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर “सर्व समाज की भूमिका शान्तिपूर्ण प्रदेश के लिए” ली वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिग, जैसलमेर जिला स्तर पर जिला कलक्टर सहित अन्य सदस्य रहे उपस्थित

 विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के150 वी जयन्ती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संविधान निर्माता एवं सामाजिक समरस्ता के प्रेरणादायक डॉ भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सामाजिक प्रतिनिधियों के के साथ वर्चुअल वेबीनार के माध्यम से सर्व समाज की भूमिका शान्तिपूर्ण प्रदेश के लिए विषय पर संवाद किया एवं अम्बेडकर जयन्ती पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सभी समाज के लोग सामाजिक समरस्ता एवं प्रेमभाव बनाए रखकर प्रदेश के विकास में अहम भूमिका अदा करें।

सांकड़ा समिति के आईटी केन्द्र मंे वेबेक्स के माध्यम से अल्पसंख्यक कल्याणवक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने भी बाबा साहब अम्बेडकर की जयन्ती पर बधाई देते हुए कहा कि सभी समाज संगठित होकर प्रदेश के विकास में योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला स्तर पर वीसी कक्ष में जिला कलक्टर आशीष मोदीअतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणाउपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मत सिंह कवियाउपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक गोयलउपनिदेशक सूचना एवं प्रोद्योगिकी अशोक कुमारजिला स्तरीय महात्मा गांधी आयोजन समिति के उपसंयोजक रूपचंन्द सोनी के साथ ही जिले में अनुसूचित जातिजनजाति समुदाय के हितार्थ कार्य करने वाले प्रतिनिधि रत्नाराम भीलआत्माराम मेघवालगाजीराम भीलगिरधारीराम मेघवालपेमाराम भीलजोगाराम भीलपवनगोर्धनराम मेघवालपेमारामप्रेमराजबाबूलाल उपस्थित थे।

जिला कलक्टर मोदी ने वीसी के प्रारम्भ में बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासहित स्मरण किया वही उपस्थित सदस्यों ने भी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये। जिला कलक्टर ने वीसी के अन्त में उपस्थित सदस्यों से आहवान किया कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सभी पात्र लोगों का पंजीकरण कराने में सहयोग करावें साथ ही कोविड-19 की दूसरी लहर में लोगों को कोविड-19 गाईडलाइन की पालना करनेसोशल डिस्टेंसिंग रखनेमास्क पहनने की चेतना जगावें एवं कोविड बचाव के लिए अपनी और से पूरा सहयोग दें।