विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जैसलमेर में प्रवेश सत्र 2022-23 के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के योजनान्तर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in अथवा E-Mitra कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन फॉर्म भरने आरम्भ हो गये है।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य ने बताया कि जो अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते है वे 8 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते है इसके लिए अपने मूल दस्तावेज कक्षा 10 व कक्षा 8 मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक रूप से आवेदन फॉर्म भरते समय आवश्यक रूप से समीट करें। इस प्रवेश प्रक्रिया में पुरूष के लिये 3 हजार 410 रुपये व महिलाओं के लिये 1 हजार 10 रुपये प्रशिक्षण शुल्क निर्धारित है।